Friday, 27 July 2018
Tuesday, 17 July 2018
Chhatr Yuva Sangharsh Samiti Buxar Bihar
प्रेस विज्ञापित
आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने किया बक्सर जिले का दौरा, इस क्रम में बक्सर जिले के जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा नए सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी एवं उन्हे आम आदमी पार्टी के द्वारा किए जा रहे दिल्ली में शिक्षा का कायापलट जिससे दिल्ली की शिक्षा उच्च स्तर पर पहुंच गया, कि जानकारी नए सदस्यों को दी गई! इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ अली, वरिष्ठ सदस्य कुमार रौनक, पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मोहम्मद शौकत अली ने भी अपने विचार रखे व छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति सजग किया! इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के लिए नागेश उपाध्याय जिला अध्यक्ष पवन शुक्ला को चुना गया एवं अन्य कई जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधि को नियुक्त किया गया! इस अवसर पर दर्जनों छात्र उपस्थित रहे!
आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने किया बक्सर जिले का दौरा, इस क्रम में बक्सर जिले के जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा नए सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी एवं उन्हे आम आदमी पार्टी के द्वारा किए जा रहे दिल्ली में शिक्षा का कायापलट जिससे दिल्ली की शिक्षा उच्च स्तर पर पहुंच गया, कि जानकारी नए सदस्यों को दी गई! इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ अली, वरिष्ठ सदस्य कुमार रौनक, पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मोहम्मद शौकत अली ने भी अपने विचार रखे व छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति सजग किया! इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के लिए नागेश उपाध्याय जिला अध्यक्ष पवन शुक्ला को चुना गया एवं अन्य कई जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधि को नियुक्त किया गया! इस अवसर पर दर्जनों छात्र उपस्थित रहे!
Chhatra Yuva Sangharsh Samiti Bihar virodh March
पटना 17 जुलाई 2018 बीएड में दाखिले के लि
ए शुल्क की हुई बढ़ोतरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी बिहार का छात्र इकाई सीवाईएसएस ने भिखना पहाड़ी से कारगिल चौक तक निकाला विरोधमार्च.
सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार कुमार बताया, पिछले महीने एक शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री, बिहार श्री कृष्ण नंदन वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौप था. माननीय मंत्री ने सीवाईएसएस के छात्रों को आश्वासन दिलाते हुए कहा था बीएड में शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ बिहार सरकार जल्द ही उच्च न्यायालय में अपील दायर करेगी. झूठा है शिक्षा मंत्री, अपील दायर करना तो दूर की बात निकली, बीएड कॉलेजो में फीस बढ़ोतरी व फर्स्ट में ही सेकेंड ईयर की फीस लिए जाने के विरोध में बिहार विश्विद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई. छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. विदित हो हाईकोर्ट द्वारा बीएड कॉलेजों की रिट याचिका पर यह शुल्क तय किया गया है। इस फैसले के बाद बीएड सत्र 2016-18 से ही एक लाख 50 हजार 840 रुपये अब बीएड में नामांकित विद्यार्थियों को देना होगा। इस फैसले से विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
छात्र नेता भूपेंद्र कुमार ने कहा, पिछले वर्ष सरकार ने बीएड फीस के तौर पर एक लाख रुपये निर्धारित किया था। अब बीएड कोर्स के विद्यार्थियों को डेढ़ गुना शुल्क बढ़ोतरी व्यभारिक नही है ।
बीएड महाविधालयों में बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है।
सीवाईएसएस जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष शौकत अली ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ में राज्य सरकार से ने छात्र हित में अब तक अपील दायर नही किया गया है, इस देरी यह साबित होता है कि राज्य सरकार कॉलेज माफियाओं के साथ साठगाठ है सबके सब मिले हुए है ।
आदर सहित
परवेज आलम
मीडिया प्रभारी
सीवाईएसएस, बिहार
ए शुल्क की हुई बढ़ोतरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी बिहार का छात्र इकाई सीवाईएसएस ने भिखना पहाड़ी से कारगिल चौक तक निकाला विरोधमार्च.
सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार कुमार बताया, पिछले महीने एक शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री, बिहार श्री कृष्ण नंदन वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौप था. माननीय मंत्री ने सीवाईएसएस के छात्रों को आश्वासन दिलाते हुए कहा था बीएड में शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ बिहार सरकार जल्द ही उच्च न्यायालय में अपील दायर करेगी. झूठा है शिक्षा मंत्री, अपील दायर करना तो दूर की बात निकली, बीएड कॉलेजो में फीस बढ़ोतरी व फर्स्ट में ही सेकेंड ईयर की फीस लिए जाने के विरोध में बिहार विश्विद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई. छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. विदित हो हाईकोर्ट द्वारा बीएड कॉलेजों की रिट याचिका पर यह शुल्क तय किया गया है। इस फैसले के बाद बीएड सत्र 2016-18 से ही एक लाख 50 हजार 840 रुपये अब बीएड में नामांकित विद्यार्थियों को देना होगा। इस फैसले से विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
छात्र नेता भूपेंद्र कुमार ने कहा, पिछले वर्ष सरकार ने बीएड फीस के तौर पर एक लाख रुपये निर्धारित किया था। अब बीएड कोर्स के विद्यार्थियों को डेढ़ गुना शुल्क बढ़ोतरी व्यभारिक नही है ।
बीएड महाविधालयों में बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है।
सीवाईएसएस जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष शौकत अली ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ में राज्य सरकार से ने छात्र हित में अब तक अपील दायर नही किया गया है, इस देरी यह साबित होता है कि राज्य सरकार कॉलेज माफियाओं के साथ साठगाठ है सबके सब मिले हुए है ।
आदर सहित
परवेज आलम
मीडिया प्रभारी
सीवाईएसएस, बिहार
Monday, 2 July 2018
Upcoming bolbum song दीपक कुमार उर्फ नेताजी singerdeepaknetajee
नमस्कार दोस्तों मैं दीपक कुमार उर्फ नेताजी आप सभी के बीच मेरा नया कावर गीत रिलीज होने वाला है चांदनी स्टूडियो पटना से रिकॉर्डिंग कंप्लीट हो गया है बहुत ही जल्द आप सभी के बीच मेरा कांवर गीत रिलीज होने वाला है जिस तरह से मेरा पहला भोजपुरी लोकगीत मारे ला नीचे सुता के को प्यार और दुलार दिए उसी तरह से सावन गीत को भी आशीर्वाद दीजिए।
Google/singerdeepaknetajee
Google/ Deepak kumar netajee videos
Google/singerdeepaknetajee
Add caption bolbum songs Release |
Singerdeepaknetajee bolbum songs |
Bolbum album photos |
Subscribe to:
Posts (Atom)