Sunday, 31 December 2017
Saturday, 30 December 2017
Friday, 29 December 2017
Wednesday, 27 December 2017
Tuesday, 26 December 2017
Saturday, 23 December 2017
Friday, 22 December 2017
Thursday, 21 December 2017
Tuesday, 19 December 2017
Friday, 15 December 2017
Wednesday, 13 December 2017
Tuesday, 12 December 2017
Sunday, 10 December 2017
Deepak Kumar Aap nalanda bihar
All in One क्रांति
आम आदमी पार्टी एक ऐसा दल जिसका जन्म क्रांति के गर्भ से हुआ। जिसके मुखिया (अरविंद केजरीवाल) ने सत्ता परिवर्तन के साथ साथ व्यवस्था परिवर्तन की भी बात कही। जिस दल ने चुनावों में सामान्य जरूरतों (पानी,बिजली,शिक्षा,स्वास्थ्य, इत्यादि) को पूरा करने के वादे के साथ समर्थ राष्ट्र के निर्माण की बात कही। जिसे इन वादों के सहारे सत्ता मिली एक ऐसे अर्द्ध राज्य में जहां का असली मालिक माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के द्वारा उप-राज्यपाल को बताया गया। पर इस दल ने अधूरी सत्ता होने के वाबजूद लगभग 2.5 वर्षों में देश विदेश में अपनी गुड गवर्नेंस के कारण ढेरो नाम कमाया। विदेशों से सरकारें अपने प्रतिनिधियों को यहां के गवर्नेंस मॉडल के अध्ययन के लिए भेज रही है। चाहे वो हारवर्ड से प्रतिनिधि स्कूली शिक्षा में सुधार के अध्ययन की बात हो या अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री (डॉ फ़िरोज़उदीन फ़िरोज़) के द्वारा खुद मोहल्ला क्लीनिक के बारे जानकारी हांसिल करने के लिए दिल्ली आने की बात हो या फिर फ्रांस के tv डिबेट में यहां के स्कूलों में सुधार के चर्चा की बात हो।
इस सरकार ने हर उस सामान्य जरूरतों के ऊपर काम किया है जो पिछले 70 सालों में किसी सरकार ने नही किया। इस सरकार के हर कदम क्रांतिकारी रहे हैं चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या अन्य।
*शिक्षा क्रांति*
* सरकार ने पिछले 2.5 वर्षों में लगभग 54 स्कूलों को Hi-टेक किया है।
* प्रत्येक स्कूल को Hi-टेक करने में 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
* स्कूलों से नर्सरी एडमिशन कोटा खत्म किया गया।
* प्राइवेट स्कूलों से बधाई गई फीस वापिस करवाई गई।
* शिक्षकों को शिक्षण के अलावे कार्यों से छुट्टी दे दी गई।
* लगभग 15 हजार नए क्लास रूम बनाये गए ।
* शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा गया।
*स्वास्थ्य क्रांति*
* मोहल्ला क्लीनिक,
पॉली क्लीनिक,
हॉस्पिटल्स के रूप में थ्री टियर स्वास्थ्य व्यवस्था की शुरुआत की गई।
* सारी दवाइयां,टेस्ट,आपरेशन फ्री कर दी गई।
* 30 दिन के भीतर सरकारी हॉस्पिटल में आपरेशन नही होने पर प्राइवेट हॉस्पिटल में दिल्ली सरकार के खर्चे पर आपरेशन की व्यवस्था की गई।
* सरकारी हॉस्पिटलों में 10 हजार बेड बढ़ाए गए।
*कृषि क्रांति*
* दिल्ली पहला ऐसा राज्य बन जहाँ 20000 ₹ प्रति एकड़ किसानों को मुआवजा दिया गया।
* दिल्ली पहला ऐसा राज्य बन जहां एक भी किसान ने आत्म हत्या नही की।
*अर्थ क्रांति*
* टैक्स 18% से 5% कर दिया गया।
* जहां 18% टैक्स के साथ 32000 करोड़ कलेक्शन होता था 5% किये जाने पर 48000 करोड़ का कलेक्शन हुआ।
*झुग्गी फ्री दिल्ली क्रांति*
* जहां झुग्गी वही मकान योजना के तहत 500 झुग्गी वासियों को पक्के मकान मिले।
* 1000 मकानों के निर्माण जारी।
*स्वच्छ दिल्ली क्रान्ति*
* दिल्ली को 2018 तक खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य
* सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग योजना।
*अन्य क्रांतिकारी फैसले*
* वृद्धा पेंशन 500 ₹ से बढाकर 2500 ₹ कर दिया गया।
* शहीदों को 1 करोड़ ₹ देने का प्रवधान किया गया।
* 70 सालों से जिन मोहल्लों में पानी नही पहुंच पाया था वहां पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
* गलियों में 1.5 लाख कैमरे लगवाए जा रहे हैं ।
* सभी सरकारी ऑफिसों को पेपर लेस करने का काम जारी है।
* दिल्ली पहला ऐसा राज्य बन जहां 2 घण्टे से ज्यादा बिजली काटने पर बिजली कम्पनी को जुर्माने का प्रावधान किया गया।
खैर अभी भी इस सरकार को अभी मिलों के फासले तय करने हैं। पर उम्मीद है कि जिस तेजी से ये सरकार काम कर रही है राजनीति में नया इबारत लिखेगी ।
@DEEPAK_NETAJEE @ArvindKejriwal@AamAadmiParty
Saturday, 9 December 2017
Singer Deepak
आज मै आप सभी को कुछ हकिकत बताने जा रहा हूँ कि आज बिहार के कलाकार इतना पीछे आखिर क्यु है। इसका कईएक कारण है आपको हर एक कारण आपको बताना।
पहला कारण है कि गली गली में music company Recording studio का खुलना जो नये कलाकार होते हैं जो पहली बार गाना गाना चाहते acting modeling करना चाहते उसे music company अपने लुभावने आफर और super Star बनाने का जो सपना दिखाता है उसमें लोग फंस जाते हैं ।
दूसरा कारण है कि यहा सही से कलाकार को गाइड लाईन नही मिल पाता बिहार में Music class बहुत अधिक खुला हुआ है जिसमें छात्र सही निर्णय नही ले पाते जब पता चलता है तब तक थक कर हार बैठता है और एक दूसरे से जलने का यहाँ बहुत बड़ा कारण है।
पहला कारण है कि गली गली में music company Recording studio का खुलना जो नये कलाकार होते हैं जो पहली बार गाना गाना चाहते acting modeling करना चाहते उसे music company अपने लुभावने आफर और super Star बनाने का जो सपना दिखाता है उसमें लोग फंस जाते हैं ।
दूसरा कारण है कि यहा सही से कलाकार को गाइड लाईन नही मिल पाता बिहार में Music class बहुत अधिक खुला हुआ है जिसमें छात्र सही निर्णय नही ले पाते जब पता चलता है तब तक थक कर हार बैठता है और एक दूसरे से जलने का यहाँ बहुत बड़ा कारण है।
Friday, 8 December 2017
Thursday, 7 December 2017
Wednesday, 6 December 2017
Tuesday, 5 December 2017
Monday, 4 December 2017
Sunday, 3 December 2017
Subscribe to:
Posts (Atom)