Tuesday, 27 February 2018
Thursday, 22 February 2018
Wednesday, 21 February 2018
Tuesday, 20 February 2018
Monday, 19 February 2018
Friday, 16 February 2018
Monday, 12 February 2018
Thursday, 8 February 2018
AAP MLA ke khilaf BJP aur police ki Saazish Hui Benaqab
भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उसकी पुलिस किस तरह से आम आदमी पाटी के विधायको का उत्पीडन कर रही है। एक नही अनेक उदाहरण आप सभी के बीच है। AAP के 15 विधायको को अलग अलग समय पर गिरफ्तार किया गया उन पर झूठा मुकदमा और FIR किया गया सारा चीज को छोड़कर AAPके विधायको के पीछे पड जाती है चाहे दिल्ली में किसी के साथ रेप हो बलात्कार हो चोरी हो या हत्या ये महत्वपूर्ण नही है दिल्ली पुलिस के लिए लेकिन AAP कि बात हो तो खाना पीना छोड़कर पीछे पड जाती है दिल्ली पुलिस सोमनाथ भारती के कुते को 40पुलिस पकड़ने गई।
दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष राखी विडलान के पिता पर सामूहिक बलात्कार छेडखानी अपहरण का मामला दर्ज किया गया एक बार फिर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लताडा।जिस महिला ने बलात्कार का केस दर्ज कराया था वही महिला ने जज के सामने दिल्ली पुलिस और भाजपा के नेता का सच कहा
दिल्ली पुलिस और भाजपा के नेताओ के इशारे पर FIR दर्ज कराया गया। जिस समय आम आदमी पाटी केवल 28सिट लेकर आई थी उस समय ACB और दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के हाथ में था और जब 67 सीट जीते तो वही ACB और दिल्ली पुलिस केन्द्र के हाथ में चला गया। इसे पता चलता है की BJP AAP से कितना डरती है।
Wednesday, 7 February 2018
All in one karanti
All in One क्रांति
आम आदमी पार्टी एक ऐसा दल जिसका जन्म क्रांति के गर्भ से हुआ। जिसके मुखिया (अरविंद केजरीवाल) ने सत्ता परिवर्तन के साथ साथ व्यवस्था परिवर्तन की भी बात कही। जिस दल ने चुनावों में सामान्य जरूरतों (पानी,बिजली,शिक्षा,स्वास्थ्य, इत्यादि) को पूरा करने के वादे के साथ समर्थ राष्ट्र के निर्माण की बात कही। जिसे इन वादों के सहारे सत्ता मिली एक ऐसे अर्द्ध राज्य में जहां का असली मालिक माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के द्वारा उप-राज्यपाल को बताया गया। पर इस दल ने अधूरी सत्ता होने के वाबजूद लगभग 2.5 वर्षों में देश विदेश में अपनी गुड गवर्नेंस के कारण ढेरो नाम कमाया। विदेशों से सरकारें अपने प्रतिनिधियों को यहां के गवर्नेंस मॉडल के अध्ययन के लिए भेज रही है। चाहे वो हारवर्ड से प्रतिनिधि स्कूली शिक्षा में सुधार के अध्ययन की बात हो या अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री (डॉ फ़िरोज़उदीन फ़िरोज़) के द्वारा खुद मोहल्ला क्लीनिक के बारे जानकारी हांसिल करने के लिए दिल्ली आने की बात हो या फिर फ्रांस के tv डिबेट में यहां के स्कूलों में सुधार के चर्चा की बात हो।
इस सरकार ने हर उस सामान्य जरूरतों के ऊपर काम किया है जो पिछले 70 सालों में किसी सरकार ने नही किया। इस सरकार के हर कदम क्रांतिकारी रहे हैं चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या अन्य।
*शिक्षा क्रांति*
* सरकार ने पिछले 2.5 वर्षों में लगभग 54 स्कूलों को Hi-टेक किया है।
* प्रत्येक स्कूल को Hi-टेक करने में 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
* स्कूलों से नर्सरी एडमिशन कोटा खत्म किया गया।
* प्राइवेट स्कूलों से बधाई गई फीस वापिस करवाई गई।
* शिक्षकों को शिक्षण के अलावे कार्यों से छुट्टी दे दी गई।
* लगभग 15 हजार नए क्लास रूम बनाये गए ।
* शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा गया।
*स्वास्थ्य क्रांति*
* मोहल्ला क्लीनिक,
पॉली क्लीनिक,
हॉस्पिटल्स के रूप में थ्री टियर स्वास्थ्य व्यवस्था की शुरुआत की गई।
* सारी दवाइयां,टेस्ट,आपरेशन फ्री कर दी गई।
* 30 दिन के भीतर सरकारी हॉस्पिटल में आपरेशन नही होने पर प्राइवेट हॉस्पिटल में दिल्ली सरकार के खर्चे पर आपरेशन की व्यवस्था की गई।
* सरकारी हॉस्पिटलों में 10 हजार बेड बढ़ाए गए।
*कृषि क्रांति*
* दिल्ली पहला ऐसा राज्य बन जहाँ 20000 ₹ प्रति एकड़ किसानों को मुआवजा दिया गया।
* दिल्ली पहला ऐसा राज्य बन जहां एक भी किसान ने आत्म हत्या नही की।
*अर्थ क्रांति*
* टैक्स 18% से 5% कर दिया गया।
* जहां 18% टैक्स के साथ 32000 करोड़ कलेक्शन होता था 5% किये जाने पर 48000 करोड़ का कलेक्शन हुआ।
*झुग्गी फ्री दिल्ली क्रांति*
* जहां झुग्गी वही मकान योजना के तहत 500 झुग्गी वासियों को पक्के मकान मिले।
* 1000 मकानों के निर्माण जारी।
*स्वच्छ दिल्ली क्रान्ति*
* दिल्ली को 2018 तक खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य
* सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग योजना।
*अन्य क्रांतिकारी फैसले*
* वृद्धा पेंशन 500 ₹ से बढाकर 2500 ₹ कर दिया गया।
* शहीदों को 1 करोड़ ₹ देने का प्रवधान किया गया।
* 70 सालों से जिन मोहल्लों में पानी नही पहुंच पाया था वहां पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
* गलियों में 1.5 लाख कैमरे लगवाए जा रहे हैं ।
* सभी सरकारी ऑफिसों को पेपर लेस करने का काम जारी है।
* दिल्ली पहला ऐसा राज्य बन जहां 2 घण्टे से ज्यादा बिजली काटने पर बिजली कम्पनी को जुर्माने का प्रावधान किया गया।
खैर अभी भी इस सरकार को अभी मिलों के फासले तय करने हैं। पर उम्मीद है कि जिस तेजी से ये सरकार काम कर रही है राजनीति में नया इबारत लिखेगी ।
Deepak Kumar
Monday, 5 February 2018
Sunday, 4 February 2018
Bhojpuri Bhasha ko kuch kalakar Badnam Kar Rahe Hai
भोजपुरी भाषा हमारे देश के बिहार राज्य के कुछ इलाकों में बोले जाते हैं। ये भाषा इतनी मधुर और मीठी है जिसका वर्णन नही कर सकते। जिस तरह से संसद में पास कर हिन्दी को राष्ट भाषा का दर्जा दिया गया ।उसी तरह भोजपुरी को भी राष्ट भाषा का दर्जा दिलाने के लिए डा राजेन्द्र प्रसाद जी ने प्रयास किया पर पास नहीं हो पाया। लगता है अब हमारी भोजपुरी भाषा को राष्ट भाषा के रूप में दर्जा नही दिया जाएगा। भोजपुरी भाषा को बढ़ावा देने के लिए हमारे कुछ कलाकार मनोज तिवारी खेसारी लाल यादव निरहुआ पवन सिंह मनोज टाइगर ने अपना भरपूर योगदान दिया आज के नए कलाकार अपने आप को हाइलाइट promote करने के लिए गंदे गंदे गाने निकालते हैं तो कभी पवन सिंह को तो कभी खेसारी को तो कभी अक्षरा को तो कभी कल्लु को तो कभी कल्लु कि माँ के उपर गंदे गाने निकालकर अपने आप को गर्व महसूस करते हैं। इन सभी को बढ़ावा देने वाले हैं। छोटे छोटे music company जहाँ से लोग दूसरे के गाने गाए हुए ट्रेक पर गाते हैं। दूसरे के ट्रेक पर इतना सस्ते में गवाते हैं कि कोई भी नया कलाकार गाने के लिए तैयार हो जाता है। 400 500 में गवा देते हैं जिसे हर कोई गाने के लिए तैयार हो जाता है और चाहता है कि मेरा मार्केट तुरंत पकड ले इस चकर में गंदा गाना निकाल देता है। आज गली गली में Music Company writter producer बने बैठे हैं केवल और केवल लूटने के लिए नए कलाकारो को ट्रेक पर गवा कर पैसा ऐठते हैं। कुछ ऐसे music company है जिसका रजिस्टेशन नही हुआ है और नए कलाकारो को सुपरस्टार फिल्मो में काम के नाम पर इतना ऐठ लेते हैं कि बेचारा का कमर टुट जाता है और फिर ये लाइन छोड़ देता है या आत्म हत्या कर लेता है। कुछ कलाकार काँपी किए हुए गाने गाते हैं तो कुछ चुराकर गाते हैं। इन सभी चीजें पर रोक लगनी चाहिए ।सारे Music Company को चाहिए कि track को हमेशा के लिए बंद करा दें जिसे कोई दूसरा कलाकार उस track पर गाना ना गा पाए। जिसे track copy या चोरी कि समस्या ना आए। दूसरे के track पर गाना गवाना बंद कराए जिसे पता चल सके असली कलाकार की पहचान आज एक ही track पर दस गाना गाया हुआ है लोग confuse हो चुके हैं कौन सा गायक कौन गाना पहले गाया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)