Monday, 31 December 2018

Kader khan kanada hospital 31december2018 death




हाइलाइट्स
  • बॉलिवुड ऐक्टर कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन
  • कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे कादर खान
  • 31 दिसंबर को शाम 6 बजे ली कादर खान ने अंतिम सांस
  • कनाडा में ही किया जाएगा ऐक्टर का अंतिम संस्कार
बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर कादर खान(Kader Khan) का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। हालत गंभीर होने पर उन्हें कुछ ही दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद वेंटिलेटर (BIPAP) पर रखा गया था। उनका इलाज कनाडा के एक अस्पताल में चल रहा था। कादर खान को आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'दिमाग का दही' में देखा गया था।

कादर खान के बेटे सरफराज ने पीटीआई से हुई बातचीत में इस बारे में जानकारी दी। सरफराज ने बताया, 'मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए। उन्होंने 31 दिसंबर को शाम 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) अंतिम सांस ली।' उन्होंने बताया कि कादर खान दोपहर में ही कोमा में चले गए थे। दिवंगत अभिनेता का अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा। सरफराज ने कहा, 'हमारे परिवार के सभी सदस्य यहां हैं और हम यहीं रहते हैं इसीलिए हमने यहीं उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करने का फैसला किया है।'


कादर खान को प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर था, जिसके कारण उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। उनकी हालत के बारे में जानकारी मिलने पर फैन्स से लेकर फिल्म सितारे कादर खान के ठीक होने की दुआ कर रहे थे। बता दें कि, दो दिन पहले भी कादर खान के निधन की खबरें आईं थी, हालांकि तब इन खबरों को सरफराज खान ने गलत बताया था।

काबुल में हुआ था जन्म
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे। इससे पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी-दिवानी’ के लिए संवाद लिख चुके थे। एक पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी।

ऐक्टर कादर खान ने मनमोहन देसाई के साथ मिलकर ‘धर्म वीर’, ‘गंगा जमुना सरस्वती, ‘कुली’ ‘देश प्रेमी’, 'सुहाग' ‘अमर अकबर एंथनी’ और मेहरा के साथ ‘ज्वालामुखी’, ‘ शराबी’, ‘लावारिस’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में लिखी। खान ने ‘कुली नंबर 1’, ‘ मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘कर्मा’, ‘सल्तनत’ जैसी फिल्मों के संवाद लिखे। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे थे। 


वॉट्सऐप पर पाएं अपने मतलब की हर खबर

Why we celebrate new year

            हम लोग नया साल क्यों मनाते हैं

नया साल मनाने का अर्थ है जिंदगी को नए उत्साह उमंग से शुरू करना। जब नया साल आता है तो हम सोचते हैं कि अपनी जिंदगी में कुछ नया कुछ अलग करें । न्यू ईयर मनाने की परंपरा आज से नहीं बल्कि 4000 वर्ष पुरानी परंपरा है ।आज से 4000 वर्ष पहले भी नया वर्ष मनाया जाता था 4000 साल पहले जो नया वर्ष मनाया जाता था वह एक ही जनवरी को मनाया जाता था क्या




सूर्य और चंद्रमा की चाल पर कैलेंडर बनाए गए हैं और कैलेंडर के मुताबिक महीने होते हैं तथा साल के पहले महीने के पहले दिन नए साल का जश्न मनाया जाता है कैलेंडर सबसे पहले मेसोपोटामिया जो आज इराक देश बना हुआ है।
वहां जो बसंत ऋतु आता था वहां के लोग बसंत रितु को पर्व के रूप में मनाते थे बसंत ऋतु को एक्टू कहा जाता था। ईयर नया साल का जो पर्व था वह रोम  के लोग भी मनाने लगे रोम में दो मुंह वाले भगवान थे जिनका नाम था जेनस 47 ईसा पूर्व की बात है रोम के प्रसिद्ध सम्राट जूलियस सीजर थे जुलियस सीजर ने रोमन कैलेंडर में परिवर्तन कर एक नया कैलेंडर का निर्माण किया जिसका नाम जूलियस कैलेंडर रखा गया इस कैलेंडर में आज जो 12 महीने है वह रखा गया रोमन कैलेंडर में 10 ही महीने होते थे और मार्च महीने से शुरू होता था ना के जनवरी महीने से जुलियस सीजर ने जून कैलेंडर बनाया उसमें पहला नाम जनवरी कर दिया रोमन के भगवान के नाम पर जिनका नाम JANUS था उसके बाद से ही नया साल 1 जनवरी को मनाने लगे लेकिन 1582 में पैप ग्रेगोरियन थर्टी ने एक नया कैलेंडर बनाया। ग्रेगोरियन कैलेंडर जुलियस सीजर का जो कैलेंडर था उसमें लीप ईयर नहीं था पॉप ग्रेगोरियन थर्टी ने जो नया कैलेंडर बनाया था उसमें लीप ईयर को जोड़ दिया गया 365 366 दिन का होता है। हम लोग जो 1 जनवरी को नया साल मनाते हैं वह ग्रेगोरियन कैलेंडर का ही देन है भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग महीने में नया साल मनाया जाता है पंजाब में नया साल 14 अप्रैल यानी बैसाखी के दिन मार्च अप्रैल के महीने में बंगाली और तमिल में नव वर्ष में बनाया जाता है हिंदुओं का नया साल चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मनाया जाता है जबकि मुसलमानों का नया वर्ष मोहर्रम महीने के पहले दिन को मनाया जाता है।

Google search Singer Deepak Kumar

Sunday, 30 December 2018

Kader Khan ke bete Sarfaraz Khan daith ko afwah bataya

दिग्गज अभिनेता और डायलॉग राइटर कादर खान के निधन की खबर से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई उनके प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि उनके निधन की खबर अफवाह निकली स्वय उनके बेटे और फिल्म अभिनेता सरफराज खान ने निधन की खबर को कोरी अफवाह करार दिया है बता दें कि कादर खान का इलाज कनाडा के एक अस्पताल में चल रहा है इस बीच सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का दौर भी जारी है रविवार रात सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई थी कि कादर खान अब नहीं रहे जबकि उनके बेटे और फिल्म अभिनेता सरफराज खान ने इस खबर को गलत बताया है 81 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ हो रही है बताया जा रहा है कि वह अभी तक रेगुलर वेंटिलेटर पर थे और उन्हें बीआईपीएपी वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया है शुक्रवार को महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कादर खान को जल्द ठीक होने की कामना की बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कादर खान के साथ दो और दो पांच मुकद्दर का सिकंदर मिस्टर नटवरलाल सुहाग कुली और शहंशाह जैसे फिल्मों में काम किया है कादर खान का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था साल 1973 में राजेश खन्ना अभिनीत दाग से उन्होंने बॉलीवुड में अपना कैरियर शुरूआत किया था।

https://singerdeepakkumar.blogspot.com/
Google search singer Deepak Kumar 

Kader khan daith news

अस्वस्थ चल रहे अभिनेता कादर खान के निधन की खबरों को उनके बेटे ने खारिज किया है। कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया कि उनके पिता कनाडा के अस्पताल में भर्ती हैं। सरफराज ने कहा, 'यह बातें फर्जी हैं और सिर्फ अफवाहे हैं, मेरे पिता अस्पताल में हैं'


बता दें कि 81 वर्षीय अभिनेता कादर खान को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था जिसपर डॉक्टरों ने उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर बाईपैप वेंटीलेटर पर रखा है। कादर खान के बीमार होने पर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ गई कि उनका निधन हो गया है। लेकिन, उनके बेटे ने इन अफवाहों पर लगाम लगाते हुए उनके अस्पताल में होने की बात कही है। 

आल इंडिया रेडियो ने दे दी निधन की खबर


इससे पहले अभिनेता की मौत की खबर सोशल मीडिया पर चल रही थी कि ऑल इंडिया रेडियो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी उनकी मृत्यु की खबर ट्वीट की गई। एआईआर के ट्वीट के बाद कई मीडिया पोर्टल्स ने कादर खान की मौत की खबर चला दी। हालांकि, उनके बेटे ने इन खबरों को अफवाह बताया।
#Kader_khan #fackenews #singerdeepakkumar #all_india_radio 

Happy new year


Happy new year 2019

जिंदगी को जीते है हम Smile से
और लोग जलते है हमारी Style से


Thursday, 20 December 2018

Bhojpuri super hit upcoming movie Dilwale Pradeep Pandey Chintu Golu Indra films International presents

 Indra films International presents

upcoming Superhit Bhojpuri movie Dilwale

संगीत छोटे बाबा
 कथा पटकथा संवाद  लालजी यादव
छायांकन श्याम लाल चक्रवर्ती
 संकलन धर्म सोनी 
मारधाड़ हीरालाल यादव 
नृत्य  कानू मुखर्जी एवं रिंकी गुप्ता प्रसून यादव
  कला संदीप तिवारी
 सम्मी तिवारी
निर्माता संजय सिंह राजपूत संतोष सिंह राजपूत
 निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी
इस फिल्म कि शूटिंग पूरी तरह कंपलीट हो चुकी है आप सभी के बीच नए साल 2019 में जनवरी के लास्ट वीक तक आने की संभावना है इस फिल्म के सारे गाने मधुर और कर्ण प्रिय हैं
इस फिल्म में एक्शन काफी दमदार और अलग देखने को मिलेगा इस फिल्म में एक्टर भोजपुरिया अजय देवगन एक्शन किंग प्रदीप पांडे चिंटू और गोलू यह फिल्म 2019 का काफी सुपर डुपर हिट फिल्म साबित होगी और बॉक्स ऑफिस पर अपना नया रिकॉर्ड कायम करेगी। अब देखना यह है कि पब्लिक इस फिल्म को कितना पसंद करती है।
Google search singer Deepak Kumar

Deepak Kumar

Bhojpuri Ajay Devgan